pantop d capsule के फायदे, दुष्प्रभाव, सावधानियाँ एवं लेने का तरीका।
Pantop D capsule एरिस्टो फार्मा कम्पनी की एक अंग्रेजी दवा है। इसके फॉर्मूलेशन की बात करें तो इसमें Pantoprazole एवं Domperidone रहता है, जिसका अर्थ यह है कि इसमें दो कॉम्बिनेशन है। एक तो Pantoprazole और एक Domperidone ये दोनों का काम यह रहता है कि एसिड रिफ्लेक्शन की जब स्थिति हमारे शरीर माने पेट में होती है मतलब एसिडिटी बढ़ जाती है और एसिड जो है वो पेट से नली के माध्यम से हमारे गले तक पहुंच जाता है। उस स्थिति में इसका सेवन यदि हम करते हैं, तो ये बहुत अच्छा रिजल्ट देता है। इसके कॉम्बिनेशन के फायदे की अगर बात करें तो Pantoprazole एसिडिटी में लाभ पहुँचाता है और Domperidone जो हमारी आंतें सक्रिय नहीं होती है उसे सक्रिय कर देता है। जब आतें सक्रिय हो जाएंगी तो हमारा पाचन जो है वह अच्छा हो जाएगा और एसिडिटी की समस्या खत्म हो जाएगी। बात करें एसिड रिफ्लेक्शन की तो जो Food पाइप है, जिसके माध्यम से खाना पेट तक पहुंचता है। उसमें रिटर्न एसिड आ जाता है, तो इसमें इस दवा का अगर हम प्रयोग करते हैं, तो उसमें बहुत राहत मिलती है। इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए। बाकि इसके Uses की बात करें तो वे निम्न हैंः-
भूख बढ़ाने की कैप्सूल । Becozinc Capsule Uses in hindi
दवा लेने का तरीकाः-
इस गोली को खाना खाने के आधे से एक घंटे पहले लेना चाहिए। इसका डोज 05 से 07 दिन का होता है। इसे इससे ज्यादा इसे बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए। कैप्सूल आपको चबा के या चूस के नहीं लेना है, इसे सीधा पानी के साथ निगलना चाहिए, जिससे की इसका उचित लाभ मिल सके।
Pantop D capsule के फायदेः-
इस दवा का मुख्य कार्यः-
- एसिडिटी को कम करना,
- खट्टी डकार,
- जलन,
- Hurt Burn हो,
- अपच हो,
- पेप्टिक अल्सर,
- भोजन नली की परत में सूजन,
- पेट से संबंधित अन्य समस्याएं इत्यादि में इसका प्रयोग किया जाता है।
अंग्रेजी दवायें एवं उनके उपयोग
इसके दुष्प्रभावः-
इसके दुष्प्रभाव में मुख्यतः
- मुंह सूख जाना मतलब मुंह में सूखापन लगना,
- सर दर्द, कमजोरी और
- स्वाद में परिवर्तन जैसा लगे तो समझ लेना चाहिए कि यह इस दवा का दुष्प्रभाव है।
- किसी भी तरह के दुष्प्रभाव होने पर डॉक्टर से जरुर दिखायें।
Pantop D capsule किसे नहीं लेना चाहिएः-
- यदि आपको कोई अन्य बिमारी की दवा चल रही है,
- लीवर या किडनी से संबंधित समस्या है,
- गर्भावस्था इत्यादि है तो इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए।
एसिडिटी के लिए होमियोपैथी दवा क्या क्या है?
इस दवा की अन्य बातेंः-
यह एसिडिटी की मुख्य दवा है, जो गैस के लिए प्रभावी नहीं है, लेकिन एसिड रिफ्लेक्शन वाली स्थिति में यह काफी प्रभावी है।
दवा का Price-
Pantop D capsule का एक पत्ता 159 रुपये की आती है, जिसमें 15 गोली रहती है।
[…] pantop d capsule uses in hindi […]
[…] जीवाणुओं का आक्रमण, व्यायाम की कमी, अपच, या पेट के अंदर के दबाव का बढ़ जाना हो […]